उरई। सरकार सैयद पदम शाह रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने पर इस वर्ष 15 से 18 अप्रैल तक होने वाले ऑल इंडिया मुशायरा और कव्वाली के आयोजन को वैश्विक माहमारी कोरोना के चलते टाल दिया गया है।
उर्स कमेटी,दरगाह कमेटी एवं खुद्दाम जनों के मशवरे के बाद लिए गए निर्णय का ऐलान कल सरपरस्ते आला मुमताज रहमानी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार पदम शाह के निस्बतियों को भारी मन से इत्तिला दी जाती है कि समाज को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को कुबूल करके उर्स की महफिलों को स्थगित कर दिया गया है। अकीदत मंदो को सलाह दी जाती है कि वह लाॅकडाउन का पूरे तरीके से एहतराम करें और 18 अप्रैल को बाद फजिर अपने घरों में कुल शरीफ की फातिहा करें और आसमानी वबा के खात्मे के लिए सरकार पदम शाह के वसीले, रब से दुआ मांगे।






Leave a comment