
कालपी/आटा। कोतवाली कालपी व आटा थाने में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में व पुलिस उपाधीक्षक तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें दोनों धर्मों के लोग मौजूद रहे तथा प्रशासन ने शबे बारात को लेकर लोगों से अपने घरों में इबादत करने की अपील की।
बैठक की अध्यक्षता कर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि हम एक अजनबी से लड़ाी लड़ रहे हैं जिसको न हम जानते हैं न पहचानते हैं सिर्फ उसका नाम सुना है वह कोरोना वायरस है जिसकी चपेट में सारी दुनिया है जिसकी कोई दवा भी नहीं है सिर्फ सामाजिक दूरी ही इसका इलाज है। शबे बारात के त्यौहार पर लाक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर इबादत करें। वहीं पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने कहा कि यह एक एेसा वायरस जिसने हमें और आपको दूर रहने के लिए मजबूर कर दिया है लेकिन हम लोग तन से दूर रहें मन से नहीं। उन्होंने कहा कि मजहब में यह कहीं नहीं लिखा है कि हम अपनी जान जोखिम में डालकर कोई भी त्यौहार मनाएं। यदि जान सुरक्षित है तो त्यौहार आगे भी मना लेंगे। इस दौरान मौजूद दोनों धर्मों के लोगों ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल,महामंडलेश्वर रामरन दास महाराज, महंत जमुनदास महाराज, बड़ी मस्जिद हाफिज इरशाद, खानकाह दरगाह मदे खां, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, उपनिरीक्षक देवेंद्र दीक्षित, अरविंद यादव सभासद, तौकीर खां, मुजीब अल्लामा, सल्लू बरकाती, मो. शान इमाम अकबरी मस्जिद, मौलाना जियाउद्दीन बरकाती मखदूमिया मस्जिद, अमानत अली, मु. दावर खान इमाम जामा मस्जिद, नूर मोहम्मद सदर जामा मस्जिद, नियामत उल्ला, नजीम उल्ला रावगंज आदि मौजूद थे। इसके उपरांत आटा थाने में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में शबे बारात को लेकर घरों मे इबादत की अपील की।






Leave a comment