
रामपुरा। विश्वव्यापी महामारी से निपटने के लिए आज पूरा देश प्रयासरत है। एेसे हालातों में सफाई कर्मी अपनी अहिम भूमिका निभा रहे हैं। गलीकूचों, सडक़ों व अन्य जगहों पर युद्धस्तर पर साफ सफाई का मोर्चा थामे हैं।
आदर्श नगर पंचायत रामपुरा के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने सफाई कर्मियों की अपने काम के प्रति कर्मठता को देखते हुए आज उन्हें सम्मानित किया। सर्वप्रथम उनके हाथ पैर धुलवाकर उनको खाना खिलवाया। उसके बाद सफाई कर्मियों को पुष्पमाला डालकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम सालिकराम व क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने सफाई कर्मियों को सम्मान देते हुए फल वितरित किए। साथ उनके द्वारा किए जा रहे कार्य को सराहते हुए कहा कि आज पूरे देश के सफाई कर्मी अपना सफाई का मोर्चा भलीभांति संभाले हुए हैं व अपने काम को पूर्णत: ईमानदारी से कर रहे हैं। एसडीएम ने डा. अमित कुमार को दूरभाष पर परीक्षण टीम भेजने के लिए कहा तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर सभी सफाईकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया। इसी बीच सफाई कर्मियों ने नगर की जनता से अपील की कि वह घर पर रहें और गंदगी न फैलाएं। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार, इंस्पेक्टर रामपुरा आरके सिंह, लेखपाल कुंवर सिंह, नरेंद्र, महेंद्र, रामलला सभासद व शानू सभासदआदि सहित नगर पंचायत के समस्त सफाई कर्मी मौजूद रहे।






Leave a comment