
एट। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम विरासनी में कोंच एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष एट ने कबूतरा डेरा पर छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है।
बता दें कि एसडीएम अशोक कुमार एवं सीओ आरपी सिंह व थानाध्यक्ष एट ने विरासनी कबूतरा डेरा पर पच्चीस हजार लीटर लहन को मौके पर नष्ट करवा दिया तो वहीं दस हजार लीटर कच्ची शराब भी मौके से बरामद की है। पुलिस ने मौके से तीन महिलाएं एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ संबंधित सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है। एसडीएम कोंच अशोक कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे जो भी अवैध और कच्ची शराब बनाने वाले व्यापारी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment