
ऊमरी-उरई। लाॅकडाउन से प्रभावित लोग संकट की इस घड़ी में खाकी का मानवीय रूप देखकर गदगद नजर आ रहे हैं।
आम तौर से लोगों की आंखों में खाकी की डंडा बरसाने वाली छवि बसी है लेकिन पुलिस वाले भी रहम दिल होते हैं। आज इसका एहसास करने का मौका उन्हें कोरोना संकट के समय मिला। नगर पंचायत क्षेत्र में चैकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह ने सहयोगी सिद्धार्थ यादव व अन्य सहयोगियों के साथ राममूर्ति बाथम, रामकुमार विश्वकर्मा, लल्लूराम बाबा, छोटे बाबा, बिस्मिल्लाह आदि दो दर्जन अभाव पीड़ितों को आटा, दाल, चीनी, तेल मसाले, हरी सब्जियों और साबुन के पैकेज का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लाॅकडाउन का सम्मान करते हुए घरों में ही रहें ताकि कोरोना के संक्रमण के विस्तार को रोका जा सके।
इस मौके पर राधेश्याम, शिवकुमार सिंह, छोटे दुबे, भूरे सिंह, सत्येन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह चैहान, आशीष राठौर, राजू सेंगर आदि भी उपस्थित रहे।






Leave a comment