उरई। कोटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात अपनी नाती की बाइक पर खेत से घर जा रही महिला की रास्ते में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई।
मृतका कोटरा निवासी ठाकुरदास पाल की 50 वर्षीय पत्नी राजश्री बताई गई है। बताया जाता है कि रास्ते में बाइक रोड पर फिसलकर नीचे गिर गई थी जिसमें पौत्र और दादी दोनों चुटहिल हो गये। रास्ते में खून ज्यादा निकल जाने से जब तक दादी को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।






Leave a comment