एट। एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है और सरकार ने पूरे देश को इक्कीस दिनों के लिए लाक डाउन कर रखा है। वहीं सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने वाली पोस्ट डालने से कुछ युवक बाज नहीं आ रहे हैं और माहौल को तनावपूर्ण एवं खराब करने में लगे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के सख्ती के चलते पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया।
एट कस्बा निवासी नितिन गुप्ता पुत्र कृपाशंकर गुप्ता ने एक दिन पहले फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालते हुए धार्मिक भावनाओं एवं महापुरुषों के खिलाफ पोस्ट को शेयर किया था जिसकी नजर जनपद में बैठे साइबर क्राइम और पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार हुई तो उन्होंने तत्काल एट थानाध्यक्ष को आदेशित करते हुए युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया तो एट थानाध्यक्ष ने तत्काल युवक नितिन गुप्ता को गिरफ्तार करके आईटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अगर फेसबुक या व्हाट्सएप पर महापुरुषों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता है या धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट या मैसेज को शेयर करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द आपसी भाईचारा नहीं बिगडऩे दिया जाएगा।






Leave a comment