
कालपी। कोरोना वायरस की महामारी के चलते दो जून की रोटी के लिए मोहताज लोगों के बीस परिवारों के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट बटालियन 40 व दादा दादी क्लब के सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी कालपी की मौजूदगी में अधिशाषी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि को नगर में खाद्य सामग्री वितरण के लिए सौंपी।
बुधवार की दोपहर नगर पालिका परिषद कालपी के कार्यालय में बटालियन 40 एवं दादा दादी क्लब के सदस्यों यश गुप्ता, सफल धवन, आशुतोष बाजपेयी, यशू गुप्ता आदि ने आटा, चावल, दाल, साबुन, मसाला, तेल, माचिस, आलू, नमक आदि सूखे खाद्य पदार्थों का बीस बोरी सामान उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आरआई रामभवन को गरीब परिवारों के वितरण हेतु सौपा। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने खाद्य सामग्री देने पर बटालियन 40 के सदस्यों की सराहना की। वहीं अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने कहा कि नगर में यह एक पहली एेसी संस्था है जिसने उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पूरे बीस परिवारों के लिए खाद्य सामग्री नगर पालिका परिषद को सौंपी है। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि ने बटालियन 40 के इस सराहनीय योगदान की प्रशंसा की।






Leave a comment