उरई- वुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय शिक्षक संध (बूटा) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं गांधी महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डा0 देवेन्द्र नाथ ने मुख्यमंत्री के आवहन पर कोरोना से निपटने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापको द्धारा एक दिन के वेतन का योगदान करने को सराहनीय कदम बताया है।
इसी क्रम मंे डा0 देवेन्द्र नाथ ने धोषणा की कि वे वर्ष भर प्रतिमाह दो दिन का वेतन इसके लिए समर्पित करेगें जिसमें एक दिन का वेतन उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड व एक दिन का वेतन अपने ग्रह राज्य विहार के मुख्यमंत्री के राहतकोष में देंगें ।






Leave a comment