
दो गोदाम किए गए सीज, किराना दुकान व गुटका एजेंसी पर की गई छापेमारी
कालपी। लाक डाउन के दौरान कालपी तहसील प्रशासन ने नगर की कई किराना दुकानों व गुटका एजेंसी में छापा मारकर लाखों रुपए की प्रतिबंधित तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट, गुटखा बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई से गुटखा माफियाओं में हडक़ंप मच गया।
बुधवार की दोपहर उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुशील कुमार दोहरे, खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार, आरआई रामभवन सिंह, उपनिरीक्षक कमल प्रताप, हरीशंकर अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने कदौरा फाटक गोल चौराहे कालपी में अयूब किराना की दुकान से कमला पसंद, तुलसी तंबाकू, 60 नंबर गोपाल तंबाकू, जीत बीड़ी, पताका बीड़ी, श्याम बीड़ी, शेर बीड़ी, एसएनके गुटखा, करमचंद गुटखा, टाप टेन सिगरेट, विल्स सिगरेट, 10 नंबर सिगरेट, क्लासिक सिगरेट सहित लाखों का प्रतिबंधित माल बरामद किया।

तकरीबन दो घंटे तक पुलिस की कार्रवाई चलती रही। वहीं इससे पूर्व झल्लू किराना स्टोर में प्रशासन ने छापा मारकर बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट, पन्नी, डिस्पोजल आदि बरामद किया तथा नगर पालिका द्वारा बीस हाजर रुपए का जुर्माना किया गया। इस दुकान से पुलिस को जितनी उम्मीद थी उतना माल बरामद नहीं हो सका। हालांकि प्रशासन ने दोनों गोदामों को सीज कर दिया है। इसके अलावा केसर गुटखा की एजेंसी को सीज कर दिया गया। गुटखा माफियाओं में पुलिस की इस कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। वहीं उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल ने स्पष्ट किया कि यदि प्रतिबंधित गुटखा बेचा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानून कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment