जालौन। लाक डाउन का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगा रहे आठ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिनके पास से पुलिस ने लगभग तीन हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने जुआ अधिनियम सहित लाक डाउन के उल्लंघन की कार्रवाई की।
कोतवाल सुनील सिंह को सूचना मिली कि ग्राम उरगांव में कुछ लोग लाक डाउन का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थान पर झुंड बनाकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई। पुलिस ने जुआ खेल रहे अजय, दिलीप, राहुल, राजा बाबू, नितेश, लाल सिंह, चंद्रप्रकाश व मोनू को पकड़ लिया जिनके पास से पुलिस ने लगभग तीन हजार रुपए नगद सहित ताश की गड्डी व मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम सहित लाक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया।






Leave a comment