
उरई। राशन न बांटने वाले कोटेदारों को अब जेल की लम्बी हवा खानी पड़ेगी। शुक्रवार को वीडियो कांफे्रसिंग में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो कोटेदार सरकारी राशन हजम करके बैठ गए हैं। जिसकी बजह से कार्ड धारकों को भटकना पड़ रहा है। उनके खिलाफ जिला प्रशासन का सहयोग लेकर एनएसए या गुंडा एक्ट की कार्यवाही कराई जाये। भ्रष्ट कोटेदार लम्बे समय तक जेल में रहेंगे तो सभी कोटेदारों में खौफ छा जायेगा और गरीबों को राशन के लिए तरसाना वे भूल जायेंगे।
प्रमुख सचिव के इस आदेश से आवश्यक वस्तु के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है। जिले में डीएसओ योगेन्द्र कुमार इसे लेकर पहले से ही सख्त रुख अपनाये हुए है। उन्होंने 4 कोटेदारों को कार्डधारकों का राशन गायब करने के मामले में पकड़ा और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया। इनमें एक नगरीय क्षेत्र की कोटेदार भी शामिल है। मोहल्ला पाठकपुरा की सरस्वती देवी के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। इसके अलावा छोटी-मोटी अनियमितायें पकड़ी जाने पर आधा दर्जन अन्य दुकानदारों का कोटा निलम्बित करके उनके उपभोक्ताओं को दूसरी दुकानों से अटैच कर दिया गया है।






Leave a comment