
कालपी/कदौरा। पूरे देश में लाक डाउन के दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद कालपी तहसील के ग्राम मसगायां में महाराष्ट्र से आए नौ लोगों को प्रशासनिक अमले ने गांव में पहुंचकर पूछताछ की तो वहां से दो लोग गरौठा तहसील झांसी छिपकर निकल गए। तहसील प्रशासन ने शेष बचे सात लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद तीन लोगों को रेंडम जांच के लिए जिला मुख्यालय उरई भेजा। वहीं तहसील प्रशासन ने कालपी हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसगायां में महाराष्ट्र के धूलिया शहर से प्याज की गाड़ी में बैठकर नौ लोग ग्राम मसगायां पहुंच गए। कोरोना वायरस से भयभीत लोगों द्वारा पूरी जानकारी कालपी तहसील प्रशासन को दी गई जिस पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, ज्ञानभारती चौकीदार इंचार्ज गोकुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर महाराष्ट्र के धूलिया से सुबह पांच बजे आए नौ में से दो लोग प्रशासन आने की सूचना के बाद यहां से निकल गए। उपजिलाधिकारी कालपी द्वारा गरौठा उपजिलाधिकारी को दोनों युवकों के यहां के भाग निकलने की सूचना देने के साथ सभी सात लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद तीन लोगों को रेंडम जांच के लिए चिकित्सीय टीम के साथ एंबुलेंस के द्वारा उरई भेजा गया। वहीं इस घटनाक्रम के बाद कालपी प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया तथा आने जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी गई है।






Leave a comment