
हफ्ते में दूसरी बार की गई फातिमा माता स्कूल लंगरपुर में कबूतरा डेरा पर कार्रवाई
कालपी। कालपी कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर फातिमा माता स्कूल लंगरपुर में कबूतरा डेरा में तैयार की जा रही कच्ची शराब बरामद की तथा लहन नष्ट किया तथा एक भट्टी व आधा दर्जन से अधिक ड्रम व दो कबूतरियों को गिरफ्तार किया।
रविवार की दोपहर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर इस हफ्ते में दूसरी बार व एक माह में तीसरी बार कबूतरा डेरा में पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक भट्टी, आधा दर्जन से अधिक ड्रम के अलावा कच्ची शराब बरामद की गई तथा लहन को नष्ट किया गया तथा दो कबूतरियों को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि पुलिस द्वारा होली के दौरान फिर एक सप्ताह पूर्व उसके बाद आज की गई कार्रवाई से कच्ची शराब उतारने वाले लोगों के हौसले पस्त होते नजर आए। इस दौरान उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार दोहरे, एसएसआई प्रवीन सिंह, उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा, अजय सिंह, गजेंद्र सिंह, सुनील कुमार सैनी, नरेंद्र, अशोक कुमार, कमल किशोर आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इनसेट–
छापा मारकर अवैध शराब बनाते तीन लोगों को दबोचा
कदौरा। थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम बबीना में अवैध कच्ची शराब निर्माण की सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक सत्यदेव त्रिपाठी व आलोक पाल द्वारा फोर्स सहित छापेमारी की गई जहां ग्राम नहर के समीप बने कबूतरे डेरे पर कच्ची शराब बना रहे सूरज पुत्र राजू, कपिल पुत्र मुकेश, मुकेश पुत्र मुन्ना निवासी बबीना आदि को तीस लीटर कच्ची शराब सहित दबोच लिया गया। वहीं मौके पर उपकरण सहित चार हजार लीटर लहन व शराब बनाने वाली भट्टी को भी नष्ट कर दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि उक त कबूतरे गांव से बाहर अपने निजी निवास डेरे में शराब बना रहे थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया गया। पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।






Leave a comment