उरई। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने रविवार को अपनी देखरेख में नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों को सेनिटाइज कराया।
पुलिस अधीक्षक डा0 सतीश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अवधेश सिंह ने अपनी उपस्थिति में पहले फायर ब्रिगेड की सहायता से रेलवे स्टेशन को सेनिटाइज कराया इसके बाद कोंच बस स्टैंड पर भी सेनिटाइजनेशन कराया गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से लाॅकडाउन का पालन अपनी और लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भोजन या चिकित्सा सेवा की जरूरत का फोन आने पर तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए पुलिस विभाग भी कृत संकल्प है। जरूरतमंद कभी भी पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

Recent posts