।ऊमरी। लाक डाउन के दौरान चोरीछिपे देशी शराब बेच रहे सेल्समैन को मुखबिर की सूचना पर ऊमरी चौकी इंचार्ज ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान मकान के ऊपर के कमरे में भारी मात्रा में देशी शराब के क्वार्टर बरामद हुए जिसकी सूचना चौकी इंचार्ज ने आबकारी विभाग को दी। मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग ने कार्रवाई करके ठेके को सील कर दिया।
ऊमरी चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह को मुखबिर को सूचना दी थी कि कस्बे में ही खुले देशी शराब के ठेका सेल्समैन चोरीछिपे देशी शराब बेच रहा है। सूचना पर चौकी इंचार्ज ने दरोगा व हमराहियों को साथ लेकर छापेमारी की। इस दौरान सेल्समैन कृष्ण कुमार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जब मकान की तलाशी ली गई तो ऊपर देशी शराब के क्वार्टर की पेटी रखी थी जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और आबकारी विभाग को पूरे मामले से अवगत करा दिया।
इनसेट–
अवैध रूप से शराब बेचते युवक को पकड़ा
जालौन। लाक डाउन के दौरान भी नगर में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। खरीददारों से मनमाफिक दाम वसूल किए जा रहे हैं। बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित को सूचना मिली कि औरैया मार्ग पर एक युवक अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शंकर निवासी मोहल्ला ओझा को पकड़ लिया जिसके पास से पुलिस ने देशी शराब के अ_ारह क्वार्टर बरामद किए। पुलिस के पकड़े गए आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।






Leave a comment