उरई। माधौगढ़ क्षेत्र के मिझौना निवासी समाजसेवी युवा ने 21 हजार रूपये की चैक कोरोना से निपटने में सरकार को सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री केयर में भेजी।
मिझौना निवासी संजय द्विवेदी पहले भी समाजसेवी कार्यो में बढ़ चढ़कर योगदान करते रहे हैं। कोरोना का खतरा मंडराने की घोषणा के बाद से वे अपनी टीम के साथ लोगों की राहत के लिए जुटे हैं। आज उन्होंने 21000 रूपये की नगद सहायता भी दी।

Leave a comment

Recent posts