उरई। डकैती की झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया जिससे झूठी सूचना का भेद खुल गया और वादी को जेल भेज दिया गया ।
रविवार को जगम्मनपुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र चन्द्रिका प्रसाद मोटर साइकिल से जा रहे थे। ग्राम टीहर में उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। उसने अपने विरोधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्यवाही की उम्मीद से थाने में डकैती की सूचना कर दी।
अपनी तेज तर्रारी के लिए चर्चित रामपुरा के इंस्पेक्टर आरके सिंह ने उस पर कार्यवाही के लिए फुर्ती दिखाई। वे टीहर पहुंच गये जिससे धर्मेन्द्र की बनावटी कहानी खुल गई। पुलिस ने धर्मेन्द्र को धारा 188 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया।






Leave a comment