मुहम्मदाबाद। ग्राम प्रधानों ने एक माह का वेतन उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड के लखनऊ खाते में जमा कराकर एक नई पहल की है। लोगों ने ग्राम प्रधानों के इस कार्य की सराहना की है।
डकोर विकास खंड क्षेत्र के 77 ग्राम प्रधानों ने अपना एक माह का वेतन दो लाख उनहत्तर हजार पांच सौ रुपए कोविड केयर फंड में बीडीओ सुदामा शरण व एडीओ पंचायत बलवीर सिंह सेंगर के सहयोग से जमा कराया है। एडीओ पंचायत ने बताया कि ब्लाक के ग्राम प्रधानो ने एक पहल करते हुए एक माह का वेतन जो कुल सहयोग धनराशि 2 लाख 69 हजार 500 को उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड लखनऊ के बैंक खाते में नकद आईएमपीएस के द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया है। इस मौके पर सैकड़ों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।






Leave a comment