
कालपी। कालपी नगर की बीस तथा तहसील क्षेत्र की करीब सत्तर शराब की दुकानों पर अब सुरा के शौकीन चोरीछिपे भी इसका सेवन नहीं कर सकेंगे। सोमवार को उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रशासन ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर सभी ठेके सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मालूम हो कि लाक डाउन के दौरान प्रशासन ने शराब और गुटखा आदि नशीली वस्तुओं की बिक्री पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा रखी है लेकिन शासन के इस आदेश का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा था। आलम यह था कि फुरसत के क्षणों में लोग इन वस्तुओं का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे थे। इतना ही नहीं शराब तथा गुटखा विक्रेता भी एक बंदी का भरपूर फायदा उठा रहे थे और लोगों को जरूरत अनुसार कई गुना कीमतों पर बेच रहे थे जिसकी भनक शायद प्रशासन तक भी पहुंच गई है और उसी के चलते सोमवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर प्रशासन व आबकारी विभाग के निरीक्षक राजीव कुमार ने कालपी की बीस तथा तहसील क्षेत्र की सत्तर दुकानें जो देशी,अंग्रेजी तथा बियर की दुकानों को सील करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही विभाग ने ठेकेदारों से स्टाक की भी जानकारी ली है जिसकी जांच ठेके खुलने के बाद की जाएगी लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई से सुरा के शौकीनों के सपनों पर वज्रपात हो गया है।






Leave a comment