माधौगढ- कोरोना वायरस की वजह से लॉकडॉन की स्थिति में केंद्र सरकार ने राशन की किल्लत ना हो,इसके लिए महीने की पहली तारीख से राज्यों को निर्देश दिए थे कि राशन का वितरण कराया जाए। उसके बाद अब 15 अप्रैल से केंद्र सरकार के द्वारा सभी राशन कार्डों पर निशुल्क चावल का वितरण कराया जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए पूर्ति निरीक्षक अमोल सिंह चौहान ने बताया कि 15 अप्रैल से प्रति यूनिट 5 किलो चावल राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा। इनमें अंत्योदय और पात्रता श्रेणी के सभी राशन कार्ड शामिल होंगे। इसके अलावा राशन की दुकानें सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक खोली जाएंगी। जिनमें सोशल डिस्टेंस का पूर्ण तरह पालन करना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी 14 अप्रैल को को विक्रय खाद्यान्न के स्टॉक का सत्यापन अनिवार्य रूप से कर लें और राशन विक्रेता इस बात को सुनिश्चित कर लें की सत्यापन के बाद ही खाद्यान्न का वितरण करें।

Leave a comment

Recent posts