आगरा। ताजनगरी ने कोरोना की लगाम कसने के योगी सरकार के दृढ संकल्प जतन पर पानी फेर दिया है। रात में ताजनगरी की स्थिति और भयावह हो गयी। देर रात आयी जांच रिपोर्ट में तीस और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। जिससे आगरा से लखनऊ तक जिम्मेदारों मंे सिहरन दौड गयी है।
आगरा में कोरोना पांजिटिवों की संख्या 104 से यकायक 134 हो गयी है। पारस अस्पताल के केस पांजिटिवों मंे सबसे ज्यादा है। 08 और जमाती पांजिटिव मिले है । फतेहपुर सीकरी के टूरिस्ट गाइड जावेद अली और डाक्टर मित्तल के सम्पर्क में रहे लोग सर्वाधिक संक्रमित हुये है। आगरा की स्थिति के लगातार खौफनाक होने से उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना पर काबू पाने का मंसूबा धराशायी हो गया है।

Leave a comment

Recent posts