
कालपी। गैर प्रांत से आज सुबह कदौरा विकास खंड के ग्राम जोल्हुपुर आए डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने पकडक़र चौदह दिनों के लिए क्वारंटीन के लिए भेज दिया है तथा सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद चार लोगों को रेंडम जांच के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह छह बजे के करीब एक बोलेरो से कालपी से चार किलोमीटर दूर स्थित जोल्हूपुर मोड़ गांव में पहुंचे करीब उन्नीस लोग जिनमें बच्चे भी शामिल थे जो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए गैर प्रांत भोपाल मध्य प्रदेश में पानीपुरी का काम करते हैं। पूरे देश में लाक डाउन का समय बढऩे की बात सुनकर सभी लोग एक बोलेरो गाड़ी में भरकर भोपाल से आज सुबह जोल्हुपुर मोड़ आए थे जिनकी सूचना स्थानीय लोगों व ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पाते ही आनन फानन में ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह मौके पर पहुंचे तब तक वहां से कुछ लोग जांच की बात कहकर मौके से भाग रहे थे। सभी गैर प्रांत से आए लोगों की गांव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दस लोगों को क्वारंटीन पर रख दिया गया। वहीं उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय तथा ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह द्वारा वहां मौजूद चिकत्सीय टीम द्वारा जांच उपरांत रेंडम जांच के लिए उरई भेज दिया। वहीं चार लोग चतेला, तीन लोग कमसेरा माधौगढ़ तथा दो लोग जमरेही थाना एट को इन लोगों की सूचना दी गई






Leave a comment