कालपी। कालपी सर्किल के आटा थाना क्षेत्र में आटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए तिरपाल लगाकर गिट्टी भरकर झांसी से गोरखपुर जा रहे चार ट्रकों को फर्जी पास के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने चारों ट्रकों को सीज करते हुए लाक डाउन उल्लंघन करने के मामले में ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया।
रविवार की देर शाम पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के निर्देश पर कालपी सर्किल में वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया था। उसी कड़ी में आटा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी झांसी की ओर से गिट्टी लादकर गोरखपुर जा रहे चार ट्रक जिनमें तिरपाल बंधा हुआ था तथा आवश्यक खाद्य पदार्थ का पास लगा था। शक के आधार पर पुलिस ने जांच की तो ट्रक का तिरपाल खोलते ही पुलिस देखकर दंग रह गई तथा चारों ट्रकों में गिट्टी भरी थी। पुलिस ने चारों ट्रकों को सीज कर दिया तथा ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ लाक डाउन के उल्लंघन का मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने कहा कि वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश सर्किल के सभी थानों में दिया गया है।






Leave a comment