एट। हाइवे किनारे खेतों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एट थाना क्षेत्र में कोटरा ओवरब्रिज के पास कानपुर झांसी हाइवे के किनारे खेतों में सुबह के वक्त शव पड़ा हुआ देखा तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आसपास के लोगों से जानकारी की तो बताया गया है कि वृद्ध कस्बे में भीख मांग कर अपना पोषण करता था। थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी का कहना है कि पचहत्तर वर्षीय अज्ञात वृद्ध के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।






Leave a comment