उरई। रेंढर थाने के निचावडी गांव में तीन लोगो ने देर रात एक घर में घुसकर बुरी नियत से महिला को दबोच लिया। जिससे उसकी नींद टूट गयी। महिला के चिल्ला पडनें से बाहर सो रहा उसका पति और पुत्र दौड पडे। जिससे उन लोगों के इरादे नाकाम हो गये। प्रार्थना पत्र दिये जाने के बाबजूद पुलिस ने अभी तक आरोपितों पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
निचावडी में महिला अपने घर में सो रही थी। 10 अप्रैल का वाकया है। श्यामू अपने दो साथियों के साथ लगभग पौने चार बजे उसके घर में घुस आया। उसने महिला के साथ रेप की कोशिश की लेकिन शोरगुल सुनकर महिला का पति और पुत्र आ गये जिससे उन्हें भागना पडा । पुलिस गैंगरेप की कोशिश की इस संगीन वारदात की लीपापोती कर रही है।






Leave a comment