उरई। जिलाधिकारी ने मंगलवार को आई जी आर एस के निस्तारण की समीक्षा की।
कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि आलोच्य अवधि में 1876 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा 516 शिकायतें राशन से संबन्धित प्राप्त हुई है।
238 शिकायतें साफ -सफाई की है। कोरंटाइन से संबन्धित 20 शिकायतें दाखिल हुयी जबकि 1052 सामान्य शिकायतें है।






Leave a comment