
एट। खेत में रखी कटी हुई गेहूं की फसल में अचानक अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। हवा तेज चलने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसानों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। वहीं मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने दमकल की गाडिय़ों को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं किसान का कहना है कि एक दिन बाद गेहूं को थ्रेसर से कटवाकर घर ले जाने की व्यवस्था कर रहा था।
एट थाना क्षेत्र के पिरौना निवासी अरविंद कुमार राठौर पुत्र गणेश राठौर करीब पांच बीघा में खड़ी गेहूं की फसल काटकर इकट्ठा करके थ्रेसर लाने की व्यवस्था कर रहा था तभी अज्ञात कारणों के चलते खेत में अचानक गेहूं के रखे सेका में आग लग गई। आग लगते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिस पर आसपास काम कर रहे किसानों और मजदूरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन हवा के कारण आग पर काबू नहीं पा सके। वहीं सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शीलवंत सिंह ने दमकल की गाडिय़ों को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता गेहूं की रखी हुई फसल पूरी तरह से खाक हो गई। वहीं किसान अरविंद कुमार का कहना है कि गेहूं की फसल जल जाने से उनको काफी नुकसान हुआ है जबकि वह रात में ही थ्रेसर लगवाकर गेहूं कतरने का काम करवाने की व्यवस्था करने के लिए गांव गया हुआ था और जब तक वह वापस आया तो गेहूं की फसल जलकर पूरी खाक हो गई। फसल के नुकसान के आंकलन के लिए मौके पर पहुंचे लेखपाल ने रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेजने की बात कही है।







Leave a comment