
उरई। कोरोना से जंग के लिए जिले में दानवीर योगदान करने बराबर आगे आ रहे है। कर्मचारी शिक्षक मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिह चैहान ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को अपने संगठन की ओर से 21000 रूपये कि चेक दी । गेस्टहाउस और होटल मालिकों ने एक लाख एक हजार रूपये का योगदान दिया। सुदर्शन ज्वैलर्स ने 35000 रूपये का चेक दिया है। अब तक लगभग 1000 लोग आपदा निधि में सहायता दे चुके है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी लोगो से इसी तरह योगदान के लिए सामने आने की अपील की है।






Leave a comment