एट। सोमवार रात फोन पर बात करने के बाद अपने कमरे में कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। जब रात्रि करीब ग्यारह बजे के आसपास तीन वर्षीय मासूम पानी पीने के लिए जागी तो उसने मम्मी को लटकते हुए देखा तो अपनी बुआ के पास जाकर बोली मम्मी झूला झूल रही हैं। जब बुआ ने कमरे में जाकर नजारा देखा तो हडक़ंप मच गया। चीखपुकार सुनकर बुजुर्ग दादी के साथ साथ मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बा के हनुमानगढ़ी के पास कुमकुम कुशवाहा (25 वर्ष) पत्नी मोहित कुशवाहा की 2014 में शादी हुई थी और सभी लोग खुशी खुशी रह रहे थे। पति अपने माता पिता और भाइयों के साथ महाराष्ट्र में पानीपूरी का धंधा कर रहा था और लाक डाउन की वजह से अभी घर नहीं आ सका था। घर में पत्नी कुमकुम, ननद और बुजुर्ग दादी रह रही थी। रात्रि में कुमकुम ने फोन पर बात करने के बाद अपने कमरे में लगे हुक पर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बगल में सो रही तीन वर्षीय मासूम चाहत जब रात्रि में पानी पीने के लिए जागी तो अपनी मां को फंदे पर झूलता हुआ देखा तो बगल के कमरे में सो रही बुआ के पास जाकर बोली बुआ मम्मी झूला झूल रही हैं और मुझे पानी नहीं दे रही हैं तब ननद ने कमरे में आकर भाभी को झूलता हुआ देखा तो हडक़ंप मच गया और चीखपुकार मच गई। आवाज सुनकर दादी और मोहल्ले के लोग जाकर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पति के साथ साथ विवाहिता के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं थानाअध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी का कहना है कि कुमकुम ने आत्महत्या किन कारणों से की है इसकी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मायके वालों के आने के बाद अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई।
इनसेट–
मासूम को नहीं पता कि मम्मी अब नहीं रही
 पुलिस मृतक कुमकुम के शव का पंचनामा भर रही थी और घर में रोना पीटना मचा हुआ था। वहीं तीन वर्षीय मासूम चाहत घर में पले खरगोश के साथ कभी बाहर कभी अंदर उसके साथ खेल रही थी और अपनी बुआ और दादी से पूछ रही थी मम्मी कहां गई है और कब तक वापस लौटेगी और उसे खाना अब कौन देगा।
इनसेट–
अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाएंगे पति और परिजन
कुमकुम की मौत की खबर जब पति मोहित कुशवाह के साथ मृतका के सास ससुर और देवरों को हुई तो उनके होश उड़ गए। उधर कोरोना वायरस की वजह से हुए लाक डाउन की वजह से महाराष्ट्र से पति सहित परिजनों को आने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शायद पति अंतिम संस्कार भी से भी पति वंचित रह सकता है।

Leave a comment

Recent posts