नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाॅक डाउन की अवधि 3 मई तक के लिए और बढा दी है। साथ ही एक सप्ताह के लिए लाॅक डाउन को और अधिक सख्त बनाने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री के आज राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा उत्सुकता बनी हुयी थी। संबोधन के पहले प्रधानमंत्री का जान भी जहान भी का आवाहन अटकलों का विषय बना हुआ था। लोग अंदाजा कर रहे थे कि वे 14 मार्च के बाद तमाम सारी छूटों के साथ लाॅक डाउन बढायंेगें लेकिन उन्होनें सारी अटकलें दरकिनार कर लाॅक डाउन को दूसरे चरण में अधिक कडाई से लागू करने का इरादा जताया। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक सभी क्षेत्रों में लाॅक डाउन की बारीकी से निगरानी की जायेगी । जिन क्षेत्रों में इस दौरान एक भी पांजिटिव नहीं मिलेगा वहां कुछ रियायतें दी जा सकती है। लेकिन इसमें शर्त रहेगी। अगर कोई पाजिटिव केस बाद में आ गया तो संबन्धित क्षेत्र को फिर से सील कर दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री आज बाबा साहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर स्मरण करना नहीं भूले। संबोधन विधिवत शरू करने से पहले उन्होंने बाबा साहब को पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि दी।
संबोधन समाप्त करने से पहले प्रधानमंत्री ने लोगों से सात प्रतिज्ञांयें करायी जिनमें लाॅक डाउन के दौरान पहले से खराब सेहत का सामना कर रहे अपने बुजुर्गो का ख्याल रखना,लाॅक डाउन का ईमानदारी से निर्वाह करना, जितने हो सके उतने मोहताज परिवारों के भरण पोषण का जिम्मा उठाना,कोरोना से लड रहे कार्मिकों का सम्मान करना और अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत लोगों की जीविका आदि के प्रति सम्वेदनशील रहना। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बारे मंे 15 अप्रैल को भारत सरकार द्धारा व्यापक दिशा -निर्देश जारी किये जायेंगे।






Leave a comment