उरई. कोरोना की व्याकुल स्थितियों में जनपद में आये दिन हो रहे अग्निकांड किसानों को अपनी बर्बादी के तमाशे का नजारा दिखा रहे हैं.
इस क्रम में शुक्रवार को ग्राम गढ़हर में अज्ञात कारण से लगी आग में राजेंद्र कुमार सोनकिया की 5 बीघा गेहूं की पकी फसल ख़ाक हो गयी. हालांकि दमकल गाड़ी पहुंच गयी थी जिससे आग की विकरालता में विराम lag गया वरना कई और किसान बर्बाद हो जाते.

Leave a comment

Recent posts