लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न भागों में शुक्रवार को भी कोरोना पाजीटिव केस मिलने का सिलसिला जारी रहा। वाराणसी में कोरोना के पांच और संदिग्धों में पाजीटिव की पुष्टि के बाद हडकम्प मच गया । औरैया में अजीतमल के पास हालेपुर निवासी युवक की रिपोर्ट पाजीटिव आने से अधिकारी सन्न रह गये। युवक आगरा के पारस हास्पिटल में बहन का इलाज करा कर लौटा था। इटावा में ताखा ब्लाक के सुतियानी गांव में एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव मिला यह भी आगरा के पारस हास्पिटल में पत्नी का इलाज कराने गया था।
इसी बीच आगरा पुलिस ने पारस हास्पिटल के संचालक डा0 अरंजय जैन और मैनेजर एस पी यादव के खिलाफ प्रशासन से जानकारी छिपाने और सही रिपोर्ट न देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।






Leave a comment