कोंच-उरई। लाॅक डाउन के चलते भुखमरी का दंश झेल रहे लोगों को समाजसेवियों ने भोजन के पैकेट वितरित किये।
पटेल नगर के दयाशील व्यापारियों अरविन्द अग्रवाल, पप्पू, छोटू मोठ वाले अमर अग्रवाल, प्रशान्त अग्रवाल, हेमू अग्रवाल आदि की ओर से शुक्रवार को नयी बस्ती स्थित सभासद रविकान्त कुशवाहा के आवास पर भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, प्रभारी निरीक्षक इमरान खांन और नायब तहसीलदार संजय कुमार ने गरीबों को भोजन के पैकिट बाटे।
इस अवसर पर महामंत्री ओ पी कुशवाहा, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, मंत्री नन्दिनी पटेल, मधू सोनी, धमेन्द्र राठौर, राधवेन्द्र निरंजन, राकेश वर्मा, बादाम सिंह कुशवाहा, छोटू, सौरभ पुरवार, दीपक तिवारी, सुदीप सिंहल, बूथ अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
लाॅक डाउन में कस्बे में कोई भूखा न रह पाये इसकी चिन्ता करते हुए लगातार हर सप्ताह पटेल नगर के इन उदारमना व्यापारियों द्धारा वितरित की जा रही भोजन सामग्र्री की नगर में सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Leave a comment

Recent posts