माधौगढ़ -उरई. लॉक डाउन की हड़बड़ी के बीच नगर पंचायत के मुखिया अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने रहे हैं.
लोग इस समय बदहवास जैसे हो गये हैं. ऐसे में जिम्मेदारों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. उन्हें अपना संतुलन बनाये रखते हुए संरक्षित जनता के लिए तत्पर रहने की जरूरत महसूस की जा रही है इस कसौटी पर स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष एकदम खरे साबित हो रहे हैं.
इसकी बानगी आज देखने को मिली. गन्दगी को ले कर वार्ड नंबर 2 के बाशिंदों की गुहार सुनते ही उन्होंने तुरंत एक्शन किया. अबिलम्ब सफाई कर्मियों का दस्ता भेज कर पूरी गली की नालियां साफ करा दीं. चैयरमेन के इस प्रत्युत्तर से सारा मुहल्ला उनका मुरीद नजर आ रहा है






Leave a comment