उरई. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने अंतराष्ट्रीय किसान दिवस पर सभी किसान भाइयों को बधाई और शुभकामनायें दीं हैं
उन्होंने कहा की किसानों को अन्नदाता कह कर पूजा जाता है लेकिन उनकी हालत सबसे ज्यादा खराब है. खेती को बचाने के लिए किसानों को सकल घरेलू उत्पाद के 5 प्रतिशत के बराबर डेढ़ लाख करोड़ का पैकेज दिया जाए.
उन्होंने गांव स्तर पर क़ृषि उत्पादों की न्यूनतम सहायता मूल्य पर खरीद की व्यवस्था, क़ृषि उत्पादों के आयात को रोकने के लिए किसानों को प्रोत्साहन, दूध, सब्जी और फल – फूल उत्पादक किसानों की सहायता के लिए गांव गांव में उचित मूल्य पर उनके उत्पादों की खरीद और हाल ही में प्राकृतिक आपदा में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उनके बिजली पानी के बिल और बैंक लोन की माफ़ी तथा विदेशी लोन की अदायगी रोक कर स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक नीतियों में पुनर्निवेश को प्राथमिकता की मांग की.

Leave a comment

Recent posts