उरई। जगम्मनपुर पुलिस चैकी इंचार्ज के खिलाफ ग्राम प्रधान ने माधौगढ सी ओ से शिकायत की है। जिसमें उन पर दलालों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों का शोषण करने का आरोप लगाया गया है।
जगम्मनपुर के प्रधान राहुल मिश्रा के मुताबिक पुलिस चैकी इंचार्ज उनके गांव के निलम्बित सफाईकर्मी को अपना दलाल बनाये हुए है। कोई मामला सामने आने पर वे लोगों से उसी सफाईकर्मी से बातचीत करने को कहते है। कई मामलों में उन्होंने सफाई कर्मचारी के माध्यम से ही लेनदेन किया है। पुलिस की छवि इससे खराब हो रही है।
राहुल मिश्रा ने बताया कि क्षेत्राधिकारी माधौगढ ने उन्हें दलालों को चैकी पर न बैठने देने का आश्वासन दिया है। हालाकि वे इस बात से खिन्न है कि अभी तक चैकी इंचार्ज की कार्यशैली मेें कोई परिवर्तन नही आया है।






Leave a comment