उरई। युवाओं की टीम ने बकाई कमेटी की जेरे कयादत पुलिस के सहयोग से कांशीराम काॅलोनी में पचास गरीब परिवारों को रसद सामग्री का वितरण किया।
वितरण करने वाली टीम ने रोहित ठाकुर तोरना, दिलशाद भाई, इमरान भाई प्रमुख रूप से शामिल थे। चैकी इंचार्ज शीतला प्र्रसाद मिश्रा और आलोक मिश्रा ने उपस्थित रहकर उत्साह बढाया ।
15 दिन की रसद सामग्री की किट में पांच किलो आटा, आधा किलो दाल, दो किलो आलू, एक किलो नमक, आधा लीटर सरसों का तेल शामिल रहा।

Leave a comment

Recent posts