
उरई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है और लोग अपने घरों में सुरक्षित है वहीं पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर उन्हें सुरक्षा देने में जुटे हुए हैं। जनपद के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में पुलिसकर्मियों की छवि आम जनता तक अच्छा संदेश पहुचा रही है।कोविड-19 को लेकर लाकडाउन के पालन को लेकर मुहल्लों में भृमण पर निकली पुलिस की टीम को मोहल्ला वासियों ने उन्हें अलग-अलग तरीके से सम्मान देकर उनकी हौसला अफजाई की। गया शहर के वार्ड नंबर 10 नया पाठक पूरा मोहल्ले में ऐसा नजारा दिखा। स्थानीय लोगों ने महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी व उनकी टीम का सम्मान फूल बरसाकर, और स्मृतिचिन्ह देकर किया। पूरे मोहल्ले वासियों ने उनके आने पर तालियों की गड़गड़ाहट और फूल माला से उनका स्वागत किया। ऐसा सम्मान पाकर पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गई। कर्मियों ने कहा कि यह उनके जीवन का पहला अनुभव रहा जो हमेशा याद रहेगा। पुलिसकर्मियों ने विशाल,जितेंद्र,समाजसेवी विक्की परिहार,व उनके मुहल्ले के परिवार और स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया। स्वागत करने वालो में सोनू दुबे गुरावती, सजल रावत,ममता रायकवार यूसुफ,विमला,आदि शामिल थे।






Leave a comment