उरई. जाने माने युवा चित्रकार रोहित विनायक की कोरोना के बचाव का सन्देश देती पेंटिंग सोशल मीडिया पर लोगों का जबरदस्त ध्यान खींच रही है.
रोहित की तूलिका में जादू सा है जिससे रंगों के जरिये उकेरी गयी आकृतियाँ बोलती सी महसूस होने लगती हैं.
यह जादू नयी पेंटिंग में भी बरकरार है.
बुंदेली लोक कला शैली के इस चित्र में दिखाया गया है कि कुदरत इंसानों से कह रही है कि तुम पृथ्वी के मेहमान हो, मालिक नहीं. चित्रण इतना सजीव है कि लोग भ्रमित हो जाते हैं.

Leave a comment

Recent posts