कालपी-उरई। जरूरतमंद परिवारों को उनकी मान मर्यादा का ख्याल रखते हुए गोपनीय रूप से रसद सामग्री पहुचायी गयी।
ब्राहम्ण महासभा एवं परशुराम सेना के द्धारा लाॅक डाउन के कठिन दौर में मुसीबत में फसे परिवारों के भरण-पोषण की व्यवस्था की चिन्ता की जा रही है। इसके लिए सर्वसमाज के जरूरतमंदों को मदद देने के क्रम में दूसरे चरण में शुक्रवार को 25 परिवारों को आटा, तेल, दाल, नमक, हल्दी, धनिया, मिर्च, जीरा, साबुन, माचिस, आलू, टमाटर, चाय पत्ती, चीनी आदि सामग्री पहुचायी गयी।
महासभा अध्यक्ष पं0 राजीव पाठक संरक्षक हरिश्चन्द्र दीक्षित महामंत्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी मनोज पाण्डेय, अखिल जैतली, परशुराम सेना अध्यक्ष आदर्श मिश्रा और महामंत्री विवेक तिवारी ने संयक्त रूप से बताया कि विप्र वन्धुओं से प्राप्त सहायता के वितरण का यह क्रम आंगे भी बिना जाति पात केे जारी रहेगा।

Leave a comment

Recent posts