
कालपी। पूरे देश में लाकडाउन लागू है लेकिन गैर जनपदों व गैर प्रांतों से आने वाले लोगों ने प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। शनिवार को प्रशासन ने एक परिवार के आधा दर्जन लोगों का चिकत्सीय परीक्षण कराने के बाद सभी को होम क्वारंटीन कराया गया तथा घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया।
शनिवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार को उदनपुरा के मोहल्ले वासियों ने सूचना दी कि एक परिवार के आधा दर्जन सदस्य शुक्रवार की रात्रि में कालपी वापसी आए हैं तथा मोहल्ले में घूम रहे हैं। प्रशासन द्वारा चिकत्सीय परीक्षण कराने व घर में रहने की बात को अनसुना करने पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुशील कुमार दोहरे तथा आरआई रामभवन सिंह ने पूर्व विधायक के भट्टीपुरा स्थित आवास के पीछे बने मकान में पूछताछ की तथा शुक्रवार की रात्रि कलिंजर से आए चार पुरुष व दो महिलाओं का चिकत्सीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में कराया तथा पूरे परिवार को चौदह दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया। इसके अलावा उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने हिदायत दी कि यदि चौदह दिन से पहले किसी ने दाढ़ी व बाल बनाने तथा घर से बाहर निकलने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा चौदह दिन तक इस परिवार से दूर रहने का नोटिस चस्पा किया।
आधा दर्जन लोग क्वारंटीन किए गए
कालपी तहसील क्षेत्र के तीन गांव के आधा दर्जन लोगों के रेंडम जांच के लिए जिला मुख्यालय उरई भेजा गया। उक्त जानकारी उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने देते हुए बताया कि कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम बागी, सुरौली व मटरा से आधा दर्जन लोगों को रेंडम जांच के लिए जिला मुख्यालय उरई भेजा गया है। इसी क्रम में देर शाम कोटा राजस्थान से उप्र परिवहन बस द्वारा कालपी पहुंचे एक छात्र व एक छात्रा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकत्सीय परीक्षण कराने के बाद चौदह दिन के लिए होम क्वारंटीन कराया गया।
–
बाहर से आए आधा दर्जन से अधिक लोगों को जांच के लिए भेजा गया
कदौरा। कदौरा क्षेत्र में बाहर से आए लोगों आधा दर्जन महिला पुरुषों को शनिवार कोजिला अस्पताल रेंडम जांच के लिए ले जाया गया। मामले में चिकित्साधिकारी डा. अशोक चक द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में बाहर से लौटे लोगों की जानकारी मिली जिसमें ग्राम बागी निवासी दो युवक जो कि इंदौर से चार दिन पहले लौटे थे एवं दो लोग ग्राम सुरौली निवासी जो कि भोपाल से बाइस दिन पहले लौटे थे। वहीं ग्राम मटरा निवासी दंपति दिल्ली से लौटे थे एवं उसरगांव निवासिनी विवाहिता जो कि दिल्ली से लौटी थी। सभी को रेंडम जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं डा. अशोक चक व पुलिस द्वारा क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है और बाहर से आए लोगों को शीघ्रता से जांच के लिए भिजवाया जाएगा।
बाहर से लौटे लोगों को किया गया क्वारंटीन
जालौन। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश के साथ आसपास के प्रदेशों से लोगों का आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को ग्राम शहजादपुरा निवासी चार लोग मेरठ से वापस अपने घर लौटे थे जिनकी सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दे दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दंपति सहित दोनों बच्चों को सीएचसी ले आई जहां चारों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया जिसके बाद उन्हें स्वामी विवेकानंद स्थित क्वारंटीन सेंटर में चौदह दिनों के लिए भेज दिया गया। उधर शनिवार की सुबह छत्रसाल इंटर कालेज के पास कबूतरा डेरा में पड़ोसी जनपद औरैया से संदिग्ध दंपति व उनके दोनों बच्चे आ गए उन्हें भी स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटीन कराया गया है।






Leave a comment