माधौगढ़। लाक डाउन दो के बाद से जनपदीय सीमा पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जालौन भिंड सीमा की बंगरा चौकी प्रभारी राजीवकांत सिंह ने सख्ती शुरू करते हुए सीमा में केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश होने दिया जिनके पास वाहन पास थे।
वाहन पास ट्रक व कोई वाहन यदि सवारी लाते दिखे तो उन्हें सवारियों को जिस स्थान से बैठाया था उन्हें वहीं उतारने के लिए वापस कर दिया। वहीं साथ में बंगरा चौरहा पर मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया। बंगरा चौकी प्रभारी राजीवकांत की सख्ती के चलते किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश जालौन की सीमा में नहीं हो पा रहा।






Leave a comment