जालौन। कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से हार जीत की बाजी लगा रहे चौदह लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से 4820 रुपए बरामद किए।
लाक डाउन के दौरान लोग घरों में नहीं बैठ रहे हैं बल्कि खाली समय को झुंड बनाकर ताश के पत्तों को फेंटने में निकाल रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं। कोतवाली व चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहल्ला नया खंडेराव व रापटगंज में चल रहे जुआ के फड़ पर छापेमारी की। झुंड बनाकर हार जीत की बाजी लगा रहे चौदह लोगों को पकड़ लिया है जिनके पास से पुलिस ने 4820 रुपए नगद सहित ताश की गड्डी व मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए गिरीश कुमार, अरविंद सिंह, अभिषेक कुमार, पवन कुमार, शिवम, जीतू निवासीगण मोहल्ला नया खंडेराव, दिलीप, शिवम, करन सिंह निवासीगण तोपखाना व केशव, आशुतोष, भानु प्रताप, राहुल, अंकुर निवासीगण रापटगंज के खिलाफ जुआ अधिनियम व लाक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।






Leave a comment