
उरई. जालौन पुलिस ने मेरठ से अपने गांव शाहजादपुरा में गुपचुप आये चार लोगों को पता लगते ही आनन फानन हिरासत में ले लिया और क्वारंटाइन सेंटर में ला कर शिफ्ट कर दिया.
बाहर से लौटने वालों पर पैनी निगाह गड़ाये पुलिस को अति संवेदनशील मेरठ से 4 लोगों के जालौन कोतवाली क्षेत्र के शाहजादपुरा में आने की सूचना मिली तो फ़ौरन पुलिस हरकत में आ गयी. पुलिस ने शाहजादपुरा पहुंच कर चारों को अपनी कस्टडी में कर लिया और कस्बा जालौन के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया.






Leave a comment