
उरई। देश में तेजी के साथ फैली कोरोना वायरस बीमारी से लडऩे के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से इक्कीस दिन का लाक डाउन घोषित किया था। इस दौरान सबसे बड़ी खाने पीने की समस्या गरीब और मजदूरों के सामने खड़ी हो गई थी जिसको देखते हुए जनपद में समाजसेवी के रूप में पहचान बनाने वाले यूसुफ अंसारी ने एेसे गरीब लोगों की मदद के लिए अपने दरवाजे खोल दिए और उनकी मदद के लिए अपने सहयोगियों के साथ निकल पड़े तथा गरीबों के घर घर तक पहुंचकर सोशल डिस्टेसिंग को अपनाते हुए शहर के मोहल्ला करसान रोड कब्रिस्तान, काले पहलवान नया पटेल नगर, रामनगर अजनारी रोड दलित बस्ती, करमेर रोड राजेंद्र नगर, तिलक नगर, कसाई मंडी, बघौरा सहित आदि जगहों पर पहुंचकर भूख से परेशान गरीब लोगों को पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, आलू, प्याज, गरम मसाला आदि सामग्री पहुंचाने का काम किया।
इसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने लाक डाउन में देश की जनता का सहयोग के लिए आभार जताते हुए 15 अप्रैल से 3 मई तक लाक डाउन की घोषणा कर जनता से कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सहयोग की अपील की तो समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने दूसरे चरण में गरीबों और मजदूरों के घर घर तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्री अंसारी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गोदाम में खाद्यान्न के पैकेट तैयार करने में जुटे देखे जा रहे हैं जिनके सहयोग में अहम भूमिका शायर एवं समाजसेवी शफीकुर्रहमान कश्फी और अन्य लोग निभा रहे हैं। बताते चलें कि अगर कोई भी गरीब व मजदूर उनकी बजरिया स्थित दुकान पर आता है तो श्री अंसारी उसे खाद्यान्न का पैकेट जरूर उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे उनके बच्चे इस महामारी के दौर में भूखे न सो सकें।






Leave a comment