माधौगढ-लॉक डाउन की स्थिति में लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में है। वहीं इस मौके का फायदा उठाकर अराजकतत्व काले धंधे करने में भी लगे हुए हैं। जिसको लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ऐसे अभियुक्तों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई की गई है। उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह ने हमराही आरक्षक अजय प्रताप सिंह और विकास कुमार के साथ हरौली नहर पुल से आकाश पुत्र अरविंद राजावत को एक किलो 150 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि गालमपुरा सड़क से एसआई रामवीर व कॉन्स होशियार सिंह ने सुनील पुत्र शिवराज सिंह निवासी नुनायचा को 16 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।






Leave a comment