उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के सिहारी पडइया में युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर डाली। किशोरी के चिल्ला पडने से युवक को भागना पडा। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
घर के बाडे में काम कर रही किशोरी पर बुरी निगाह जमाये युवक ने दबे पांव करीब पहुच कर उसे दबोचने की कोशिश की। उसके इरादे भांप किशोरी चिल्ला पडी। उसकी चीख सुनकर आसपास से लोग सहायता के लिए दौड पडे जिससे युवक घबराकर भाग निकला। पुलिस को खबर दे दी गयी है। आरोपित युवक का नाम मिलेन्द्र 25 वर्ष बताया गया है।






Leave a comment