कोंच-उरई। भाजपा पिछडा वर्ग के नगर अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा के आवास के सामने मियांगंज के प्रंागण में जबाहर नगर और तिलक नगर में रह रहे गरीब, विधवा, विकलांग और निराश्रितों को एक सप्ताह की रसद सामग्री के पैकिट वितरित किये गये।
इस अवसर पर विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि किसी को भूखे नही सोने दिया जायेगा । जहां से भी किसी के भूखे होने की सूचना आयेगी भोजन की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, नायब तहसीलदार संजय, ओपी कुशवाहा, अनिल अग्रवाल, महेन्द्र सोनी, बादाम सिंह कुशवाहा, रितुराज प्रजापति, शिवकुमार निरंजन, रविकान्त कुशवाहा, ऋषि अग्रवाल, अरविन्द निरंजन मुनिया, अनिल पटेल, अजय कुशवाहा छोटू, महेश चन्द्र सोनी, प्रदीप कुशवाहा, गजेन्द्र चैरसिया आदि लोग मौजूद थे।






Leave a comment