उरई। राजकीय मेडिकल काॅलेज में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के मामले को कोरोना से जोडे जाने को जिलाधिकारी ने अफवाह करार दिया है और लोगोे से इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने विज्ञप्ति में बताया की उक्त रोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राठ जिला हमीरपुर से रेफर होकर 16/17 अप्रैल की दरमियानी रात राजकीय मेडिकल काॅलेज में आया था। जिसकी उपचार के दौरान शुबह 6 बजे मौत हो गयी थी।
इसके बाद मृतक और उसके आधा दर्जन परिवारीजनों के नमूने परीक्षण के लिए एहतियात के तौर पर प्रयोगशाला में भिजवाए गये थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी। जाहिर है कि उक्त रोगी की मौत किसी अन्य बीमारी की वजह से हुयी है न कि कोरोना से । उसकी मौत को कोरोना से जोडकर अफवाह फैलाने से जनमानस बदहवास होता है। जो कि समाजहित की दृष्टि से बेहद अनुचित है।






Leave a comment